श्री वर्मा कोरी रत्न अलंकरण से सम्मानित
इन्दौर। नेताजी सुभाष मंच के वरिष्ठ सदस्य एवं समाजसेवी गणेश वर्मा को कोरी समाज के परिचय सम्मेलन में उनके द्वारा समाज हित में कार्य करने पर समाज द्वारा उन्हें कोरी रत्न अलंकरण से सम्मानित किया गया।
जानकारी देते हुए कार्यक्रम आयोजक देवीप्रसाद वर्मा ने बताया कि कोरी/कोली समाज द्वारा 16वां अ.भा. कोरी/कोली समाज का नि:शुल्क युवक-युवति परिचय सम्मेलन सुखलिया स्थित महांकाल गार्ड में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं नेताजी सुभाष मंच के वरिष्ठ सदस्य गणेश वर्मा को कोरी रत्न अलंकरण से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशेष न्यायाधीश खण्डवा के पी.सी. आर्य, डिप्टी कमिश्नर सहकारिता परमानंद गोडरिया, एसडीएम श्रीमती शिवानी तरेटिया, वरिष्ठ समाजसेवी उमाशंकर तरेटिया, पुनम वर्मा, डीडी रतमेले, देवीशंकर कोटिया, राजेश शाक्यवार, शुभम वर्मा, अशोक वर्मा, दिनेश वर्मा, कैलाशचंद चौधरी, दयाराम सोमेश, राजेश बारोठिया, ईश्वरलाल सोनोटिया, हीरालाल सोनोटिया, हेमराज वर्मा, महेश वर्मा, गब्बर खुरैया, गणेश वर्मा, उपेन्द्र जरिया, विमल वर्मा आदि उपस्थित थे।
भवदीय
(देवी प्रसाद वर्मा)