हाथकरघा एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा देने इंदौर में “एमपी क्रॉफ्ट्स-आर्ट फ्रॉम द हार्ट” का आयोजन
मध्यप्रदेश शासन कुटीर एवं ग्रामोद्योग द्वारा 6 से 8 अक्टूबर तक कराया जा रहा कार्यक्रम, कारीगरों और बुनकरों को सरकार उपलब्ध कराएगी नया प्लेटफार्म
इंदौर
मध्यप्रदेश शासन कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा प्रदेश के हथकरघा एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा देने और बुनकरों, कारीगरों को एक नया प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एमपी क्रॉफ्ट्स आर्ट फ्रॉम द हार्ट का आयोजन किया जा रहा है यह तीन दिन यानि 6 से 8 अक्टूबर तक चलेगा। आयुक्त हाथकरघा एवं हस्तशिल्प श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि इंदौर के होटल शेरेटन ग्रेंड पैलेस में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में एक्सीबिशन क्रॉफ्ट टॉक एवं फैशन शो का भी आयोजन किया जा रहा है इसके माध्यम से डिजाइनर्स द्वारा हाथकरघा फैब्रिक्स से तैयार किए गए परिधानों को प्रस्तुत किया जाएगा। फैशन शो में डिजाइनर्स 8 अक्टूबर को अपने परिधान प्रस्तुत करेंगे।
ये डिजाइनर होंगे शामिल
कार्यक्रम में प्रदेश के तीन प्रमुख डिजाइनर शामिल होंगे। इसमें आयुषी अग्रवाल के कलेक्शन गुठली (Guthli), श्रृष्टि मिश्रा के कलेक्शन मिशिको (Mishicho) और फरहा सय्यद का कलेक्शन रूह (Rooh) शामिल हैं। ये सभी डिजाइनर अपने-अपने कलेक्शन के द्वारा मध्यप्रदेश की गौरवशाली विरासत, विविधता और प्रासंगिकता को प्रस्तुत करेंगे।
प्रदेश के अलग-अलग जिलों से शामिल होंगे कारीगर, लगेंगे 18 स्टॉल
तीन दिन तक चलने वाले एमपी क्रॉफ्ट्स-आर्ट फ्रॉम द हार्ट में प्रदेश के अलग अलग जिलों के हस्तशिल्प एवं हाथकरघा कारीगर शामिल होंगे। चंदेरी, पंजा दरी, बाग प्रिंट, बाटिक प्रिंट, जरी जरदोजी एवं जूट, महेश्वरी वस्त्र, कार्पेट, कॉटन वस्त्र, तारापुर, नांदना, खादी और जनजातीय आभूषण सहित विभाग के उत्कृष्ट उत्पादों के कुल 18 स्टॉल लगाए जाएंगे। सभी अपने-अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे।
क्राफ्ट टॉक में टैक्सटाइल ब्रांड के प्रतिनिधि रखेंगे विचार
“एमपी क्रॉफ्ट्स-आर्ट फ्रॉम द हार्ट” में 8 अक्टूबर को क्राफ्ट टॉक का कार्यक्रम होगा। रिलायंस, अजिओं, लालटेन, ग्रीनवेयर जैसे टेक्सटाइल क्षेत्र के ब्रांड विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर अपने विचार साझा करेंगे। यह सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर एक बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के विभागीय अधिकारी शामिल होंगे।