अभिभाषकों के विशेष मीटिंग हुई

मां देवी अहिल्या की पावन नगरी इंदौर शहर में आज कोर्ट में अभिभाषकों के विशेष मीटिंग हुई मध्य प्रदेश ट्रांसपोर्ट महासंघ के अध्यक्ष संजय अरोड़ा ने प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी कोर्ट में सीबीआई के विशेष अभिभाषक राजेश गोगले मीटिंग हुई जेल के अंदर कई कैदी ऐसे ग्रामीण क्षेत्र के हैं छोटी धाराओं में बंद हुए हैं जो सजा काट रहे हैं जो पढ़े लिखे नहीं है जिन्हें कुछ भी ज्ञात नहीं है उनके घर में उनकी कोई शुद्ध बुद्ध लेने वाला नहीं है उन्हें जमानत से मुक्त किया जा सकता है इस संदर्भ में वकील साहब से चर्चा हुई इस अवसर पर मुख्य रूप से नितिन पहलवान मनदीप सेजल राकेश अरोड़ा जुनैद खान मिलन दांगी जयेश कटरा हाशिम खान सागर खोवरे एवं राठौर सब शामिल थे सब ने तन मन धन से साथ देने का संकल्प लिया हम अवश्य साथ देंगे जय हिंद जय भारत




