भागवत यात्रा निकाली गई
इंदौर। एरोड्रम स्थित हजुरगंज से लेकर विद्याधाम तक श्रीमद भागवत यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। इसमे मुख्य रुप से सुमित अवस्थी, अजु अवस्थी, मितेश प्रजापत, विनोद बोगरा, राजेश शास्त्री, दिपू सेंगर, बंटू ठाकुर, शेलू जायसवाल, सोनू नामदेव, लाला भाट आदि धर्मालु शामिल हुए।