भास्कर समाचार की खबर का असर मच्छी बाजार से फुटपाथियों को खदेड़ा गया
संवाददाता एम हकीम की
विशेष रिपोर्ट
भास्कर समाचार संवाददाता ने पिछले दिनों गंगवाल से लेकर सरवटे बनने वाले रोड का निरीक्षण किया था तब पाया गया की मच्छी बाजार क्षेत्र में जहां पर फुटपाथ का काम चल रहा था और उस फुटपाथ पर कलरफुल ब्लॉक लग रहे थे वहीं पर फुटपाथ और ठेले लगाने वालों ने अपना कब्जा कर रखा हुआ था काम आगे बढ़ता जाता था वैसे ही फुटपाथ पर धंधा करने वाले उस पर कब्जा करते जा रहे थे हमारे संवाददाता ने उस जगह की सारी जानकारी मय प्रमाण के नगर निगम के अधिकारियों को प्रेषित की थी आज नगर निगम के रिमूवल अधिकारी विनीत तिवारी जी के मार्गदर्शन में रिमूवल टीम ने उस जगह पर अतिक्रमण मुहिम की कार्रवाई चलाई जहां पर कई ठेले जब्त किए गए और फुटपाथ पर रखा हुआ सामान भी नगर निगम ने जप्त किया इस तरह तीन ट्रक लोड भरकर जब्ती की कार्रवाई की गई इसी तरह सपना संगीता टाकीज के पीछे वाली गली में एक चाय वालों ने स्थाई रूप से अवैध तरीके से घूमती बनाकर रखी हुई थी जहां पर वह कई सालों से दुकान चला रहा था नगर निगम की आज रिमूवल कार्रवाई में उस गुमटी को भी जप्त कर नगर निगम गोदाम पर पहुंचाया गया।