चोरी की गाडियाँ बैचने वाला शातिर गिरोह पुलिस की गिरफ्त मे 


संवाददाता एम हकीम की रिपोर्ट
इंदौर – पुलिस आयुक्त संतोषसिह कमिश्नरेट में संपत्ति संबंधी, वाहन चोरी कि वारदातों, संबंधी अपराधों की पतारसी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मनोज श्रीवास्तव के द्वारा पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) राजेश कुमार त्रिपाठी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजेश दण्डोतिया को इंदौर शहर में संपत्ति संबंधी, वाहन चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने घटनाओं की पतारसी कर ऐसे शातिर बदमाशो की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में आरोपियों पर कार्यवाही हेतु अपराध शाखा की टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसी अनुक्रम मे क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को मुखबिर ने सूचना से अवगत कराया कि चार संदिग्ध व्यक्ति कुछ गाडियों लेकर बेचने के लिये ग्राहक ढुढ रहे है और गाडिया राधिका कुंज कालोनी में गैरेज के पास खडी कर रखी है यदि तत्काल उन्हे पकडा नही गया तो वह गडियों को मौके से हटा देंगे या बेचकर मौके से फरार हो जायेगे । मुखबीर कि सूचना पर उसके बताये स्थान राधिका कुंच कालोनी प्लोट नं. डी 3 के सामने खजराना लिंक रोड पहुचे । मुखबिर के बताये अनुसार संदेहियों की तलाश करते राधिका कुंच कालोनी प्लोट नं. डी 3 के सामने दिखे जिनको हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा गया व जिनके नाम निम्नलिखि है वसीम खान पिता अब्दुल रसीद खान उम्र 40 साल निवासी 101 स्वर्णबाग कालोनी इंदौर ,मितुल उर्फ अक्षय पिता नितीश डेविड उम्र 40 साल निवासी सी 506 गोल्डन फार्म सोसायटी निरंजनपुर देवास नाका इंदौर,अमजद पिता अहमद खान उम्र 42 निवासी 331 पाटनीपुरा मुगादम का चाल इन्दौर,आफताब पिता अकतर खान उम्र 33 निवासी 71 गौहर नगर खजराना उपरोक्त संदेहियों से कुल 07 फोर व्हीलर वाहन बरामद हुए
1. एक अर्टिगा कार
2. फारच्चुनर्र कार
3. एक्सेंट कार
4. आई-10 कार
5. स्विफ्ट टुर कार
6. नेक्सोन कार
7. बलिनो ब्लू कार
अपराध शाखा द्वारा पुर्व में एनडीपीएस में एक आरोपी सन्नी उर्फ शुभम नागर को एमडी ड्रग्स के साथ पकडा था जिसके विरुध तेजाजीनगर में किराये से गाडी लेकर हेरा फेरी करने में प्रकरण पंजीब्द्ध एवं सन्नी उर्फ शुभम के द्वारा एक नेक्सोन गाडी एग्रीमेंट कर बेचने के लिये आरोपियों को दी थी जो उक्त नेक्सन गाडी को जप्त किया गया है। संदेहियों से बरामद उक्त वाहनों के संबंध मे पूछताछ करते उसके द्वारा उक्त वाहन अपने नही होना बताये , उक्त सभी वाहनों के दस्तावेज चाहने पर कोई संतुष्टीपुर्ण जबाब नही दे पाये तथा दस्तावेज नही होना बताया एंव बताया कि हम लोग उक्त वाहनो को सस्ते दामों पर इन्दौर में ग्राहको को बेचना चाहते थे । प्रथम दृष्टया उक्त वाहनों को देखते किसी संदेहास्पद अपराध का होने का संदेह होने से या चुराई हुई सम्पति का प्रतीत होने से धारा 106(1) बीएनएसएस के साक्ष्य प्रथम दृष्टया परिलक्षित होने से उक्त संदेहियों से उक्त वाहनो विधिवत समक्ष पंचान के मौके पर धारा 106(1) बीएनएसएस के तहत मुताबिक जप्ती पत्रक के वाहनों को जप्त किया जाकर सिलसिला क्रंमाक 01/25 धारा 106(1) बीएनएसएस की कायमी कर विवेचना में लिया गया। जप्तशुदा वाहनो के मालिको के संबंध में जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button