स्वच्छता में इंदौर को मिला छठी बार स्वच्छ शहर होने का गौरव प्राप्तll अभिनंदन .बधाईll
हम इंदौरवासी गर्व करते हैं सफलता के इस पायदान में हमारी भी भागीदारी हैll
प्राचीन पंचदेव मंदिर पर भक्त स्वच्छता के सिरमौर बने रहने का आज से प्रतिदिन लेंगे संकल्पll
सफाई मित्रों का मंदिर परिसर में होगा महापौर एवं आयुक्त और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्मानll
इंदौरll
मां अहिल्या की नगरी इंदौर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव इंदौर को प्राप्त होने पर हम सब गर्व और खुशी महसूस करते हैं और निगम महापौर आयुक्त समस्त जनप्रतिनिधि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ साथ सफाई मित्रों और शहर के नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन करते हैं जिनके सक्रिय समर्पित सहयोग के संयुक्त वजह से इंदौर का परचम आदेश में ऊंचा लहरा रहा हैl
सार्वजनिक प्राचीन पंचदेव मंदिर एमआइजी कॉलोनी के मुख्य पुजारी सेवा एवं विकास समिति की अध्यक्ष पंडित रमा दीदी और व्यवस्थापक चौधरी अजय गुरु ने संयुक्त रूप से बताया है कि आज खुशी के इस अवसर पर मंदिर परिसर क्षेत्र में मां नव दुर्गा की आरती के बाद समस्त भक्तजन ढोल धमाकों के साथ से एक दूसरे पर फूलों की वर्षा करके करेंगे खुशियों का इजहारl एवं इंदौर को आगामी स्वच्छता में नंबर वन बनाए रखने के लिए संकल्प सामूहिक रूप से लेंगे ताकि सातवें वर्ष भी हम नंबर वन का स्थान कायम रख सके
इंदौर को मिले पुरस्कार और सम्मान की खुशियों मिठाई का 56 दुकान व्यापारी संघ के तत्वाधान में होगा वितरणll
आपने आगे बताया है सार्वजनिक प्राचीन पंचदेव मंदिर एमआइजी कॉलोनी में कल संध्या आरती के बाद विशेष रुप से 56 दुकान व्यापारी संघ के अध्यक्ष गुंजन शर्मा संरक्षक श्री श्याम शर्मा मधुरम स्वीट्स तथा गणगौर स्वीटस संचालक सुरेंद्र डाकलिया के संयुक्त उपस्थिति में मंदिर परिसर में कल सप्तमी पर छप्पन भोग का विशेष आयोजन रखा जाकर मिठाई का वितरण भक्त नागरिकों में किया जाएगाl
मंदिर परिसर में होगा सफाई मित्रों का सम्मानll
आपने अंत में कहा है सफाई मित्रों का सम्मान मंदिर परिसर क्षेत्र के चौक में नगर पालिक निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल तथा संसद सदस्य शंकर लालवानी क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री महेंद्र हार्डिया तथा स्थानीय पार्षद श्रीमती निशा रुपेश देवलिया तथा अन्य जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों एवं मंदिर सेवा और विकास समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आगामी दिनों में किया जाएगा l