राजराजेश्वर महादेव मंदिर रेवेन्यू नगर में महाशिवरात्रि पर्व पूरे उत्साह और उमंग के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा
3 दिवसीय कार्यक्रम में 23 फरवरी रविवार रहवासियों द्वारा मंदिर की साफ सफाई एवं पुष्प- फूलों से मंदिर का श्रृंगार किया गया,
आज 24 फरवरी सोमवार शाम 5 बजे से मंदिर में हल्दी कार्यक्रम किया गया सर्वप्रथम गणेश पूजन कर गणेश जी को तेल, माताजी एवं भोलेनाथ जी को हल्दी चंदन लगाया गया, तत्पश्चात् सभी महिलाओं ने एक-दूसरे को हल्दी लगाई व भजन, संगीत, नाच गाना कर आनंद लिया।
25 फरवरी मंगलवार संध्या 5 बजे मेंहदी कार्यक्रम एवं भजन संध्या रहेगी,
26 फरवरी बुधवार सुबह 5:00 बजे से अभिषेक प्रारंभ होगा,
सुबह 8:00 बजे विशेष आरती पश्चात् मंदिर के पुजारी श्री सुरेन्द्र कुमार मिश्रा जी द्वारा 8:15 बजे से पार्थिव सामूहिक अभिषेक कराया जाएगा, जिसमें एक साथ कई परिवार इस अभिषेक में सामिल होगे,
सुबह 9:00 बजे से फलहारी खिचडी़ प्रसाद वितरण की जाएगी
शाम 7.30बजे संध्या आरती के पूर्व विशेष श्रृंगार दर्शन
शाम 8.00बजे संध्या आरती पश्चात् शिवजी पार्वती विवाह एवं भजन संगीत रहेगा,
सभी सम्माननीय सदस्य रहवासियों और धर्म प्रेमी जनता ने स्वेछा अनुसार तन-मन-धन से सेवा एवं सहयोग प्रदान किया,
इस कार्यक्रम की मुख्य भूमिका में प्राची दुबे, मोनिका पनवार, निशा पॉल, अर्चना सिसोदिया, मधु त्रिपाठी, गीता पटेल, अंजलि आहूजा, बबीता राठौड़, उषा किरण, सैलजा बैरागी, किरण साइक्वार, ममता चौधरी, किरण सरिया, भावना कश्यप, मोनिका मंडलोई, निकिता सिंगोरे,, र्यक्रम में लगभग सौ से अधिक महिलाओं में हिस्सा लिया,