संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर नेहरू युवा केन्द्र ने मनाया संविधान दिवस….
संविधान की प्रस्तावना पर अतिथि ,विद्यार्थियों ने हस्ताक्षर कर संविधान का पालन करने की ली शपथ, भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
नागदा।नेहरू युवा केंद्र द्वारा संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर प्रकाश नगर स्थित विजन पब्लिक स्कूल में संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के संचालक ब्लॉक समन्वयक लोकेन्द्र तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला युवा अधिकारी अभिलाष म्हस्के के नेतृत्व में शनिवार को संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रस्तावना की दीवार तैयार कर विद्यार्थियों द्वारा हस्ताक्षर किए गए। व संविधान व मौलिक अधिकार विषय पर विद्यार्थियों ने अपना भाषण दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार कैलाश सलोनिया ने विद्यार्थियों को संविधान व शोषण के विरुद्ध लड़ अपने अधिकारों के रक्षा के लिए सूचना के अधिकार की भी जानकारी दी। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रोफेसर राकेश परमार ने संविधान का महत्व, उपयोगिता, व डॉ, भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य राहुल शुक्ला ने की व अंत मे आभार राकेश शर्मा ने माना। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्श हुसैन, द्वितीय निवेदिता परमार व तृतीय वेदांती शर्मा रहे। निर्णायक के रूप में अर्चना मंडलोई, सुनीता नागर,मनीषा सोनी रहे। इस अवसर पर अनिल सोनी भी उपस्थित रहे।