रंगारंग कार्यक्रम में कविता का सम्मान
समाज कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध- परमालिया
इंदौर स्वामी प्रीतम दास सभागृह में हुए रंगारंग कार्यक्रम में बचपन से भक्ति गीत गाती आ रही सुप्रसिद्ध भजन गायिका कविता यादव और एक अलग ही अलख जलाते आ रही जिनकी गायकी से मंत्र मुग्ध कर समा बांध देती है को श्री वासुदेव चंद्रवंशी यादव के प्रदेश पदाधिकारियों ने सम्मानित किया।
गणेश वर्मा ने बताया कि संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मदन प्रमालिया ने कविता यादव का सम्मान करते हुए कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष एक कलाकार को ग्यारह हजार रुपए की राशि सम्मान स्वरूप दी जाएगी।
संगठन के पदाधिकारीयो ने कहा कि कविता यादव की अद्भुत गायकी संगीत और भजन प्रेमियों को आकर्षित करती है और उनकी कला और प्रतिभा को समाज में सराहा जा रहा है। कार्यक्रम में देश,प्रदेश के गायकों के साथ संजय जयंत, मुन्नालाल यादव,सुभाष वरुण,जगमोहन सोन,राजकिशोर यादव,प्रदीप नीम,ओमप्रकाश वरुण आदि थे।