महापौर और कमिश्नर की मेहनत पर पानी फेरते हुए यह चाट पकोड़े वाले 

इंदौर शहर के लिए नगर निगम प्रशासन या पुलिस विभाग कितनी भी मेहनत कर ले कितनी भी सख्ती कर ले लेकिन जो अपनी आदतों से बाज नहीं आते वह वही करते हैं जो उनको करना होता है ताजा उदाहरण भोलाराम उस्ताद मार्ग और एक बी रोड का है जहां पर चाट पकोड़े वाले समोसे कचोरी वाले अपना ठेला लगाकर रोड पर व्यवसाय करते हैं इसके अलावा ग्राहकों को बैठने के लिए भी फुटपाथ पर कुर्सियां लगा देते हैं तथा सारे फुटपाथ को कवर कर लेते हैं यहां तक की समोसे कचोरी गर्म करने के लिए तेल की कढ़ाई भी ठेले पर रख लेते हैं तथा घरेलू सिलेंडर से तेल को गर्म करके ग्राहकों को परोसते हैं जिसकी वजह से सारा तेल जमीनों पर भी गिरता है और फुटपाथ पर तेल ही तेल हो जाता है अपने जरा से स्वार्थ के लिए यह शहर को हमेशा बदरंग करते रहते हैं नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों भी उधर से कई बार गुजरते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करते। जिस तरह वह गैस का उपयोग ठेले पर करते हैं उससे बड़ी दुर्घटना होने का भी अंदेशा लगा रहता है लेकिन इन ठेले वालों को इस बात की कोई चिंता नहीं है क्योंकि वह वहां के रहने वाले होते ही नहीं वह तो अपना काम धंधा करते हैं और शाम तक सारी गंदगी वही पटक कर पूरे फुटपाथ को तेल से नहला कर चुपचाप निकल जाते हैं कहां रहते हैं कहां से आते हैं किसी को पता नहीं होता लेकिन रोजाना अपना सामान बेचने के लिए वह उसी जगह पर आकर डट जाते हैं जैसे उन्होंने उसे जगह के लिए पेटेंट करवा लिया हो नगर निगम और प्रशासन को इंदौर को स्वच्छ रखना है तो सबसे पहले इन लोगों पर कार्रवाई करना चाहिए क्योंकि यह एक मिडिल क्लास सर्विस पैसा लोगों से ज्यादा ही कमाते हैं चाहे तो यह दुकान डाल कर भी अपना बिजनेस कर सकते हैं लेकिन इनको फ्री की रेवड़ी की आदत हो चुकी है ना ही इनका किराया लगता है ना ही किसी बात का लाइट का बिल या कोई और खर्चा नहीं टैक्स लगता है इसलिए यह जहां इन्होंने पैटेंट कर रखा है वहां ही अपना व्यवसाय करते हैं और किसी और को वहां पर खड़े भी नहीं होने देते हैं ना ही किसी को गाड़ी खड़ी करने देते हैं और ना ही पार्किंग करने देते हैं और ना ही कुछ लगने देते हैं एक तरह से उस जगह पर अपना स्वामीतव या कब्जा कर लेते हैं कई लोग तो उस जगह पर स्थाई तौर पर कब्जा करके कंस्ट्रक्शन भी कर लेते हैं कमिश्नर साहब को हमारा यह सुझाव है की वह ऐसी सभी जगह पर जांच करवाएं और उनको वहां से हटाने की कार्रवाई करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button