लिव इन पार्टनर ही निकला ब्यूटीशियन का हत्यारा
भोपाल. भोपाल में अपने घर में मृत मिली ब्यूटीशियन प्रेमा की मौत के कारण का खुलासा हो गया है. मामला आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का निकला. उसी के लिव इन पार्टनर हर्ष ने प्रेमा की हत्या की है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ. लिव-इन पार्टनर हर्ष ने सुसाइड की झूठी कहानी बताई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
9 अक्टूबर को पिपलानी इलाके के इंद्रपुरी सेक्टर सी में रहने वाली ब्यूटीशन प्रेमा लांबा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. सिक्किम की प्रेमा अपने लिव इन पार्टनर हर्ष केसरवानी के साथ किराए के मकान में रह रही थी. हर्ष बी फार्मा फाइनल ईयर का स्टूडेंट है और शहडोल का रहने वाला है. बीते 9 अक्टूबर को हर्ष ने पुलिस को सूचना दी कि प्रेमा और हर्ष के बीच आपसी विवाद हो गया. इस विवाद में प्रेमा ने कांच के टुकड़े से खुद का गला रेत लिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस किराए के मकान में पहुंची इसके बाद ब्यूटीशन को अस्पताल ले जाया गया.