कमलनाथ को भोपाल पहुंच कर अग्निहोत्री ने दी शुभकामनाएं
इंदौर (भास्कर समाचार सेवा)। मध्यप्रदेश के भावी मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ को भोपाल निवास पर पहुंच कर इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष विशाल गोलू अग्निहोत्री ने उनको गुलदस्ता देकर जन्मदिन की बधाई दी। गोलू अग्निहोत्री ने कमलनाथजी के स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना भी की। इस मौके पर अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री के साथ गुरजोत सिंह गिल, डॉ. अमीनुल खान सूरी, राकेश गुप्ता, विनोद सिंह पंवार, इरफान शेख आदि ने पीसीसी चीफ कमलनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।